Welcome to Chhattisgarh School Education Official Website

सरस्वती साइकिल वितरण योजना (Free Cycle)

विभाग का नाम   : स्कूल शिक्षा विभाग
योजना : सरस्वती साइकिल योजना
क्रियान्वयनकर्ता : स्कूल शिक्षा विभाग/ लोक शिक्षण संचालनालय
कार्यक्षेत्र : सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
योजना का उद्देश्य : शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा ९वीं की अनुसूचित जाति / जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे  (बी.पी.एल.)  की छात्राओं को  शाला तक  आवागमन की सुविधा प्रदान करना एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना|
पात्र/ हितग्राही   : शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा ९वी  में अध्ययनरत  अनुसूचित जाति / जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे  (बी.पी.एल.)  की   छात्राएं|
मिलाने वाले लाभ   : निःशुल्क  साइकिल
चयन प्रक्रिया  : हितग्राही बालिकाओं का चयन प्राचार्य द्वारा जाती प्रमाण पत्र के आधार पर एवं बी. पी. एल. वर्ग की बालिकाओं का चयन सम्बंधित के बी. पी. एल. कार्ड के आधार पर किया जाता है |